HP POLICE CONSTABLE EXAM TEST SERIES 09
HP POLICE CONSTABLE EXAM TEST SERIES 09 HP GK FOR POLICER CONSTABLE EXAM 2024 हिमाचल प्रदेश में कौन सा लोकगीत "विवाह" के समय गाया जाता है? A) लुडी B) सोहनी C) स्वांग D) सिरमोरी उत्तर: A) लुडी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य कौन सा है? A) कथक B) भरतनाट्यम C) कुचिपुड़ी D) बृजेश्वरी नृत्य उत्तर: D) बृजेश्वरी नृत्य "चाम" नृत्य किस जनजाति से संबंधित है? A) गद्दी B) किन्नौर C) भोट D) गुज्जर उत्तर: C) भोट कुल्लू दशहरा में किस देवता की प्रमुख पूजा की जाती है? A) हिडिंबा देवी B) रघुनाथ जी C) शिव D) दुर्गा उत्तर: B) रघुनाथ जी हिमाचल प्रदेश का कौन सा मेला "पशुओं की खरीद-बिक्री" के लिए प्रसिद्ध है? A) कुल्लू दशहरा B) नलवाड़ी मेला C) शिमला समर फेस्टिवल D) चंबा मिंजर मेला उत्तर: B) नलवाड़ी मेला कुल्लू कालेज ऑफ फाइन आर्ट्स" की स्थापना किसने की थी? A) डॉ. वाई.एस. परमार B) राजा बिहारी सेन C) निकोलस रोरिक D) भूरी सिंह उत्तर: C) निकोलस रोरिक सराज क्षेत्र" हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? A) कांगड़ा B) मंडी C) बिलासपुर D) सोलन उ...