Himachal predesh daily current affairs 26th septemner 2019
Himachal predesh daily current affairs 26th septemner 2019 Himachal pradesh complete study material For video lecture CLICK HERE टीबी पर काबू पाने में हिमाचल अव्वल देशभर में हिमाचल प्रदेश में टीबी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में अव्वल रहने के लिए भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राज्य को सम्मान दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन सिंह द्वारा प्रदान किए गए इस सम्मान को हिमाचल के राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. आरके बारिया ने ग्रहण किया। दूसरे स्थान पर रहा गुजरात इस फेहरिस्त में गुजरात राज्य ने द्वितीय रैंक अर्जित किया 2.कैंपा फंड से हर साल 166 करोड़ होंगे खर्च केंद्र सरकार से प्रदेश को मिले 1660.72 करोड़ के फंड में से हर साल 166 करोड़ की राशि खर्च करने का मास्टर प्लान तैयार हो गया है मुख्यमंत्री होंगे शासकीय निकाय के अध्यक्ष कैंपा प्राधिकरण में एक शासकीय निकाय शामिल होगा। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे, जबकि संचालन समिति की अध्यक्षता मुख्य सचिव और कार्यकारी समिति...