Himachal predesh daily current affairs 26th septemner 2019
Himachal predesh daily current affairs 26th septemner 2019
Himachal pradesh complete study material
टीबी पर काबू पाने में हिमाचल अव्वल
देशभर में हिमाचल प्रदेश में टीबी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में अव्वल रहने के लिए भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राज्य को सम्मान दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन सिंह द्वारा प्रदान किए गए इस सम्मान को हिमाचल के राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. आरके बारिया ने ग्रहण किया।
दूसरे स्थान पर रहा गुजरात
इस फेहरिस्त में गुजरात राज्य ने द्वितीय रैंक अर्जित किया
2.कैंपा फंड से हर साल 166 करोड़ होंगे खर्च
केंद्र सरकार से प्रदेश को मिले 1660.72 करोड़ के फंड में से हर साल 166 करोड़ की राशि खर्च करने का मास्टर प्लान तैयार हो गया है
मुख्यमंत्री होंगे शासकीय निकाय के अध्यक्ष
कैंपा प्राधिकरण में एक शासकीय निकाय शामिल होगा। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे, जबकि संचालन समिति की अध्यक्षता मुख्य सचिव और कार्यकारी समिति की अध्यक्षता प्रधान मुख्य अरण्यपाल अध्यक्ष पदेन के रूप में कार्य करेंगे।
3.हिमाचल के तीन जज मुख्य न्यायाधीश
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक ही समय में प्रदेश हाई कोर्ट के तीन वरिष्ठ न्यायाधीश विभिन्न उच्च न्यायालयों के प्रमुख पदों पर आसीन हैं। न्यायाधीश संजय करोल त्रिपुरा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायाधीश राजीव शर्मा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे हैं
4.विनाक्षी-मनजीत भूटान में जीते गोल्ड
भूटान के थिंपू में हुई प्रथम भूटान अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की सीनियर बॉक्सिंग टीम ने दो गोल्ड मेडल और छह रजत पदक जीते हैं।
प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में एक-एक गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है।
बॉक्सिंग कोच नरेश कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई टीम में 52 किलोग्राम भार वर्ग में मनजीत और 60 किलोग्राम भार वर्ग में विनाक्षी ने गोल्ड मेडल जीते,
जबकि 60 किलोग्राम भार वर्ग में आतिश, 48 भार वर्ग में ज्योतिका, 57 किलोग्राम भार वर्ग में विष्णु कांत, 69 किलोग्राम भार वर्ग में धर्मपाल, 63 किलोग्राम भार वर्ग में पूर्ण देव व 75 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत ने रजत पदक हासिल किया।
5.अब कहलूरी भाषा में हनुमान चालीसा
लेखक संघ बिलासपुर के महासचिव एवं साहित्यकार सुरेंद्र मिन्हास ने हनुमान चालीसा का कहलूरी भाषा में वर्णन किया है। अपनी दूसरी पुस्तक कहलूरी हनुमान चलिस्सा मंगलवार को यहां चुनिंदा लेखक साहित्यकारों की उपस्थिति में लांच की। कहलूरी बोल में प्रचार-प्रसार में जुटे मिन्हास का रूझान बचपन से ही मातृभाषा की तरफ अधिक रहा है। लगन और धुन के पक्के सुरेंद्र मिन्हास ने 1980 में जब एक बार लेखन में कलम चलाई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इनकी आज तक सैकड़ों कविताएं हिंदी, कहलूरी, क्षणिकाएं, लघुकथाएं फीचर्स राष्ट्र स्तरीय पत्रिकाएं, समाचार पत्रों और स्मारिकाओं की शोभा बढ़ा चुके हैं। वर्ष 2003 में एक साप्ताहिक समाचार पत्र का सफल संपादन कर रहे हैं।
6.सतलुज नदी पर बनेगा हिमाचल का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट
Floating solar power plantहिमाचल में पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट सतलुज नदी पर बनाया जाएगा।
इसे बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोल डैम के जलाशय में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लगाएगा। इसके लिए एनटीपीसी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है
Comments
Post a Comment